
भानपुर स्थित पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान सिंघल (20) पिता उत्तम सिंघल ने सोमवार सुबह फांसी लगा ली। छात्रा खातेगांव की रहने वाली थी, जो कि मेडिकल कॉलेज के होस्टल में रहकर डेंटल की पढ़ाई कर रही थी। निशातपुरा टीआई संजय बैस के अनुसार छात्रा के कमरे से एक डायरी मिली है। डायरी में छात्रा ने लिखा है कि, पापा पढ़ाई के अलावा भी मैं बहुत कुछ करना चाहती थी, लेकिन आपसे कहने कि हिम्मत नहीं हुई। पापा आई एम सॉरी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने सोमवार सुबह फांसी लगाई थी। होस्टल में रह रही अन्य छात्राओं ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो तत्काल मदद के लिए लोगों को बुला लिया। मुस्कान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।