
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 5 बजे करीब पवन चक्की लाइन डालने वाले कंपनी ठेकेदार व कर्मचारी जबरन खेत में जेसीबी मशीन लेकर गड्डा खोदने लगे। किसान सुरेश लौहार ने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी गई। कंपनी ठेकेदार एक एएसआई व पुलिसमकर्मी को साथ लेकर लाइन डालने पहुंचे थे, किसान लौहार की सूचना पर कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, नारायणगढ़ पार्षद दिलीप यादव, महेश कारपेंटर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हो गए। जोकचन्द्र ने एसडीएम एनएस राजावत, तहसीलदार पारस कुंहारा को मामले की जानकारी देते हुए किसान को न्याय दिलाने की कहा। जबरन लाइन डालने का कांग्रेस नेता व ग्रामीणों ने विरोध किया, विरोध बढ़ता देख पुलिस अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, कुछ देर बाद काम को रुकवा दिया।