विंड वर्ल्ड के ठेकेदार और किसानों के बीच तनाव

जेपी तेलकार/पिपलिया स्टेशन/मप्र। क्षेत्र में पवन चक्की लाइन डालने वाली कंपनी WIND WORLD INDIA कंपनी के ठेकेदार व कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारु हो गए है और पुलिस को साथ लेकर खेतों में जबरन पोल व लाइन डालने का काम रहे हैं। मंगलवार को शाम 5 बजे बरखेड़ापंथ ब्रिज के पास खेत पर जबरन पोल लगाने के दौरान पुलिस की उपस्थिति में किसान को हत्या की भी धमकी दी गई। इस बीच कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र मौके पहुंचे व अधिकारियों से चर्चा कर गरीब किसान के खेत में जबरन लगाए जा रहे पोल व तार के काम की शिकायत की। विरोध बढ़ता देख काम को रोक दिया। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 5 बजे करीब पवन चक्की लाइन डालने वाले कंपनी ठेकेदार व कर्मचारी जबरन खेत में जेसीबी मशीन लेकर गड्डा खोदने लगे। किसान सुरेश लौहार ने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी गई। कंपनी ठेकेदार एक एएसआई व पुलिसमकर्मी को साथ लेकर लाइन डालने पहुंचे थे, किसान लौहार की सूचना पर कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, नारायणगढ़ पार्षद दिलीप यादव, महेश कारपेंटर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हो गए। जोकचन्द्र ने एसडीएम एनएस राजावत, तहसीलदार पारस कुंहारा को मामले की जानकारी देते हुए किसान को न्याय दिलाने की कहा। जबरन लाइन डालने का कांग्रेस नेता व ग्रामीणों ने विरोध किया, विरोध बढ़ता देख पुलिस अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, कुछ देर बाद काम को रुकवा दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!