मुरैना जिले के माता बसैया थाना इलाके में शुक्रवार सुबह हरि सिंह नाम का किसान थ्रेसर की मदद से गेहूं की फसल की कटाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक धमाका हुआ, जिसमें हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया. हादसे के बाद पुलिस के आला अफसरों के अलावा एफएसएल की टीम ने भी मौके का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि खेत में शराब की बोतलें भी रखी हुई थी. इसे ही विस्फोट की वजह माना जा रहा है.
एएसपी रघवुंश भदौरिया ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में शराब की बोतल में आग लगने को विस्फोट की वजह माना जा रहा है. उन्होंने बताया जांच में जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.