बालाघाट में नक्सलियों ने ट्रक जलाया, पोस्टर छोड़ा

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर पूर्व उत्पादन वनमण्डल लांजी के सुलसुली रेंज के माताटोला कूप में कल लगभग 3 बजे नक्सलवादियों ने कूप में बांस का लदान कर रहे मजदूरों एवं ट्रक डायवरों को धमकाया और ट्रक के डीजल टेंक को फाडकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

घटनास्थल पुलिस चौकी सुलसुली के क्षेत्र में आता है। मजदूरों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नक्सली 20 से 25 की संख्या में थे हथियार बंद नक्सली घटनास्थल पर एक पर्चा पोस्टर भी छोड गये हैं पर्चे में किसान संघर्ष मोर्चा खैरागढ लिखा जाना पाया गया है। ऐसा अनुमान है कि नक्सलियों का यह दल छत्तीसगढ राजनांदगांव से आया और उसने घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री नीरज सोनी पहुचे और मौके का मुआयना किया उन्होने नक्सलियों द्वारा ट्रक जलाये जाने की पुष्टि की है। इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी विगत कुछ दिनों से निरतर बनी हुई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!