भोपाल। एक महिला दिनभर मोबाइल पर बात किया करती थी। उसके पति को यह बात रास नहीं आई और उसने गुस्से में आकर मोबाइल तोड़ दिया। उसे शक था कि वो अपने किसी पुरुष मित्र के साथ लम्बी बातें किया करती थी। गुस्साई पत्नि मायके चली गई और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जब कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि एक सप्ताह में उसने 150 कॉल किए हैं लेकिन अपनी मां, बहन, सास और पति को।
मोबाइल के कारण पति-पत्नी के बीच आईं दूरियों को मिटाने के लिए काउंसलर्स ने कॉल डिटेल निकलवाकर दोनों के बीच समझौता कराया। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर रीता तुली ने बताया कि सोनाक्षी (परिवर्तित नाम) ने महिला थाने में शिकायत की थी कि उसका पति उस पर शक करता है और उसके साथ मारपीट करता है। इस झगड़े की वजह मोबाइल है। जब दोनों पक्षों की सुनवाई हुई तो सोनाक्षी ने बताया कि उसकी शादी 16 मई 2014 को हुई थी। 25 फरवरी को ऑफिस से लौटते ही मेरे पति विनोद (परिवर्तित नाम) ने बिना वजह मुझे मारना शुरू कर दिया। उसको शक था कि उसकी गैरमौजूदगी में मैं घंटों फोन पर किसी से बात करती रही, जबकि उस दिन मैंने किसी से बात नहीं की।
गुस्से में आकर उसने मोबाइल तोड़ दिया
पति ने बताया कि उसने दोपहर में फोन लगाया तो मोबाइल व्यस्त बता रहा था। उसके बाद सोनाक्षी फोन उठा रही थी और बार बार काट रही थी। उसके बाद शाम को फिर कॉल किया, तब भी व्यस्त ही बता रहा था, इसके कारण वह खीझ गया था। उसने काउंसलर को बताया कि इसके बाद जब भी वो पत्नी के मोबाइल पर कॉल करता तो उसका मोबाइल व्यस्त ही रहता था, खास तौर पर दोपहर और शाम के वक्त। एक दिन गुस्से में आकर उसने मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद सोनाक्षी मायके चली गई और थाने में शिकायत कर दी।
तब शांत हुआ गुस्सा
शक को दूर करने के लिए काउंसलर्स ने पुलिस की मदद से मोबाइल की 22 से लेकर 29 फरवरी तक की कॉल डिटेल निकलवाई। इस दौरान सोनाक्षी ने केवल अपनी मां, बहन, सास व पति के नंबर पर 150 कॉल किए थे। 25 तारीख को कोई कॉल नहीं की बल्कि पति के नंबर से 35 कॉल किए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद पति ने माफी मांगी तो पत्नि ने भी स्वीकार किया कि सारी दोपहर फोन पर बात करते रहना अच्छी बात नहीं।