
इस्लामिक स्टेट की प्रॉपेगैंडा मैगजीन ‘दाबिक’ में छपे एक इंटरव्यू में शेख अबू इब्राहिम अल-हनीफ जो बांग्लादेश में आईएस के लड़ाकों का मुखिया है। अल-हनीफ ने अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत से हिंदुओं और इस्लाम को न मानने वाले लोगों का सफाया कर शरिया लागू किया जाएगा।
इस इंटरव्यू में बांग्लादेश को बंगाल कह कर पुकारा गया है वहीं बांग्लादेश की सरकार को भी इस्लाम का साथ नहीं देने के लिए हमला किया गया है। अल-हनीफ ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू गैर इस्लामिक भावना भड़का रहे हैं। इससे भी बढ़ कर हनीफ ने अपनी योजना भी बताई कैसे वह भारत के खिलाफ संग्राम छेड़ेगा। उसने कहा कि बंगाल भारत के पूर्वी हिस्से में है, जबकि विलायत खुरासन पश्चिमी हिस्से में है। उसके मुताबिक ऐसी स्थिति में बांग्लादेश में जिहाद के लिए मजबूत आधार भारत में दोनों तरफ से गुरिल्ला हमले के लिए सहूलियत देगा। इसके लिए उसने सक्रिय स्थानीय आतंकियों से भी मदद लेने की बात कही।