---------

हिंदू युवा वाहिनी ने दी धमकी, ओवैसी का दौरा रद्द

हैदराबाद से सांसद असद्दुदीन ओवैसी 23 अप्रैल को पूर्वांचल के दौरे पर आ रहे थे, लेकिन इसके पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया। इसके बाद ओवैसी का गोरखपुर दौरा रद भी हो गया।  हालांकि दूसरी जगहों पर उनका कार्यक्रम होगा। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि वह ओवैसी को गोरखपुर में किसी भी कीमत पर घुसने नहीं देंगे। 

साथ ही उनके पूर्वांचल के कार्यक्रमों का कड़ा विरोध करेंगे। वहीं विरोध को देखते हुए ओवैसी का गोरखपुर दौरा रद हो गया है। जिसकी पुष्टी गोरखपुर के डीएम ओंकार सिंह ने की है। सुनील सिंह ने बताया कि ओवैसी का बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और आजमगढ़ में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके बलरामपुर की सीमा में प्रवेश करते ही हिंदू युवा वाहिनी के हजारों कार्यकर्ता उन्हें रोकेंगे। 

अगर ऐसा नहीं हो पाया तो सिद्धार्थनगर में प्रदर्शन होगा। अगर ओवैसी किसी दूसरे रास्ते से आजमगढ़ जाते हैं तो वहां भी उनका जबरदस्त विरोध होगा। बाबा गोरखनाथ की पवित्र भूमि पर देश विरोधी लोगों को घुसने का अधिकार नहीं है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });