दूसरी बीवी के जाल में फंस गया वसंत

सनशाइन काॅलोनी में प्रेमलता (पारिवा प्रणति) नामक एक महिला का प्रवेश होता है, जोकि वसंत (सुमित राघवन) की पत्नी होने का दावा करती है और इसी के साथ नरक के सारे रास्ते खुल गये हैं। हालांकि, वसंत उसके सभी दावों से इनकार करता है और खुद को बचाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है, लेकिन वह महिला वे सारे संभावित सबूत पेश करती है, जो वसंत को दोषी साबित करते हैं। बहुत याद करने के बाद वसंत को ख्याल आता है कि उसने अनजाने में कुछ कागजों पर दस्तखत किये थे, जो शादी के दस्तावेज हो सकते हैं और धरती पर यदि दो लोग कागजों पर हस्ताक्षर कर दें, तो आपको शादीशुदा माना जाता है। 

प्रेमलता अब वसंत की कानूनी पत्नी के रूप में घोटाला परिवार के साथ रहना शुरू कर देती है और वर्षा (रूपाली भोसले) को यह बर्दाश्त नहीं है। हालांकि, शरद (विनय रोहरा), हेमंत (पुनित तनेजा) और शिशिर (सुजय भागवे) प्रेमलता का साथ देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह परिस्थितियों की शिकार है और वसंत उसकी परवाह नहीं करता है। दूसरी ओर, सनशाइन काॅलोनी के लोग, जोकि प्रेमलता द्वारा आकर्षित हैं उसे खुश करने के विभिन्न तरीके अपनाते हैं, जबकि वसंत वर्षा को शांत करने और खुद को बेकसूर साबित करने का प्रयास कर रहा है। 

क्या प्रेमलता वसंत और वर्षा की शादी तोड़ पायेगी या वसंत निर्दोष साबित होगा? जानने के लिये देखते रहिये ‘बड़ी दूर से आये हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!