![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEglI_TMJ-IwmHnkmvmjSzKGBEqin2Vw0ZT4CNUXZXL8X-AFMbZotscVr0OP1QOpFd7R0BpuLwJyyVBt3brMlqioa6v4o2L013qGQN3W7_1BdOPy64P7OTgtcvM998D4P-BVGk5eJJtluHc/s1600/55.png)
मंगलवार सुबह आरक्षक सुरेश कुमार करोसिया का शव देरी रोड स्थित उसके निजी आवास पर फांसी पर लटका हुआ मिला। सुरेश कुमार ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ था और शासकीय कार्य से जिले के अजयगढ़ कस्बे में आया था। बताया जा रहा है कि काम पूरा होने के बाद अजय अपने मकान पर आया और उसने देर रात को फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी नीरज पांडे के अलावा सिविल लाइन पुलिस का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया है। जांच अधिकारियों को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच के बाद आरक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
- इनपुट: अब्दुल जब्बार खान