रायसेन वालों ने आजाद अध्यापक संघ नमस्ते कर दिया

भोपाल। मुरलीधर पाटीदार प्रकरण के बाद मप्र में पैदा हुए रिक्त को पाटने में आजाद अध्यापक संघ लगातार बिफल होता जा रहा है। आंदोलन की आंधी में तेजी से पनपा यह संगठन अब सिमटता जा रहा है। जबकि पाटीदार की लीडरशिप वाला राज्य अध्यापक संघ एक बार फिर सक्रिय हो उठा है। पाटीदार से नाराज होकर आस में गए रायसेन के अध्यापक नेता कल वापस राज्य अध्यापक संघ में लौट गए। 

आजाद अध्यापक की की रायसेन जिला और संभाग कार्यकारिणी एच एन नरवरिया (प्रदेश मीडिया प्रभारी ) के नेतृत्व में राज्य अध्यापक संघ में शामिल हो गयी है। श्री राजकुमार खत्री सम्भागीय सचिव, जिला उपाध्यक्ष बिनेश साहू, राजेश शर्मा उर्फ़ कल्लू भाई ब्लॉक अध्यक्ष, गैरत गंज, गिरीश चंदेल जिला कार्य कारिणी सदस्य, अजब साहू, आदि आजाद अध्यापक संघ छोड़ कर शामिल हुए, इस अवसर पर बैठक में श्रीमती ममता मिठास, हेमलता शर्मा, श्रीमती लक्षमी देवी खत्री, तरुनिम् पाशा, शीला यादव, सगीरा खान, ममता साहनी, शोभा तिवारी, मन्जू खत्री, कुसुम लता मालजोरिया ,इस अवसर पर वीरेन्द जाट महेंद्र भाई उपस्थित थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });