---------

ठेकेदार का बेटा शाम को किडनैप हुआ, सुबह लौट आया

इंदौर। स्कीम-134 में गुरुवार शाम सनसनीखेज अपहरणकांड हुआ। बाईक से आए बदमाश हाथों में से एक ठेकेदार के बच्चे को किडनैप कर ले गए। ठेकेदार ने उनका पीछा भी किया लेकिन कोई पकड़ नहीं पाया। पुलिस बच्चे की तलाश शुरू कर पाती इससे पहले शुक्रवार सुबह बच्चा सकुशल वापस लौट आया। 

घटना गुरूवार शाम करीब सवा सात बजे की थी। सी-सेक्टर में रहने वाले कॉन्ट्रेक्टर कैलाश गुर्जर का दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा विनायक बड़ी बहन प्रज्ञा (12) और मैथिली के साथ घर से निकला था। तीनों पानी पतासे खाने के लिए करीब 150 मीटर दूर पहुंचे। रास्ते में नीले रंग की डिस्कवर बाइक पर दो बदमाश सिगरेट पी रहे थे। पानी-पतासे खाकर बच्चे घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने विनायक को उठा लिया। प्रज्ञा उसे पकड़ने लगी तो एक बदमाश ने धक्का देकर गिरा दिया। वह शोर मचाते हुए बाइक के पीछे भागी। पास में ही अपनी दुकान पर मौजूद पिता कैलाश ने भी उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। 

इस मामले में पुलिस कोई एक्शन ले पाती इससे पहले शुक्रवार सुबह बच्चा घर से 100 मीटर दूर सकुशल मिल गया। चर्चाएं गर्म हैं कि ठेकेदार ने अपने बच्चे को बचाने लिए मोटी फिरौती दी है। पुलिस अभी तक किडनैपर्स का पता नहीं लगा पाई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });