भोपाल। निलंबित आईएएस अफसर डॉ. शशि कर्णावत ने राज्य सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोला है। शासन ने उनकी निलंबन अवधि फिर 120 दिन के लिए बढ़ा दी है। इसे लेकर कर्णावत ने कहा है कि शासन ने बाबा साहब की 125वीं जयंती पर मुझ दलित को यह तोहफा दिया है। क्यों प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं? एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि चुप रहोगे तो जल्द ही बहाल कर दें। महू जाने के लिए सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य से पूछती हूं तो वो रोक देते हैं। आखिर यह क्या है?
कर्णावत के मुताबिक निलंबन अवधि बढ़ाने का आदेश उन्हें दो लोगों ने व्यक्तिगत आकर दिया। आदेश 14 अप्रैल से लागू हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि 16 दिसंबर 2015 को 180 दिन के लिए निलंबन अवधि बढ़ाई गई थी। फिर केंद्र सरकार से 21 दिसंबर 2015 को नया आदेश आया कि अवधि अब 120 दिन की ही बढ़ा सकेंगे। यदि ऐसा था तो केंद्र सरकार से आदेश आने के दिन ही पूर्व के आदेश को संशोधित करना चाहिए था।