वर्किंग वुमन गर्मियों में मेकअप कैसे करें

SUMMER आते ही WORKING WOMEN के लिए MAKEUP एक समस्या बन जाता है। गर्मियों की चिलचिलाती धूप में त्वचा से निकलता पसीना मेकअप ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि आपके आकर्षक व्यक्तित्व को अनाकर्षक भी बनाता है। कामकाजी महिला होने के नाते आपका चुस्त दुरुस्त होना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें आपका व्यक्तित्व आत्मविश्वास से पूरिपूर्ण होना चाहिए इसलिए मन में सदैव सकारात्मक विचारों को स्थान दें। 

  •  IMPORTENT MAKEUP TIPS 
  • गर्मियों में FOUNDATION का प्रयोग अधिक उपयुक्त रहता है इसके प्रयोग से SKIN के दाग-धब्बे छुप जाते हैं। वहीं धूप का प्रत्यक्ष प्रभाव भी त्वचा पर नहीं पड़ता है, फाउन्डेशन के ऊपर हल्का सा FACE POWDER लगाना न भूलें, वैसे फाउन्डेशन के अतिरिक्त काम्पैक्ट का भी प्रयोग करें।
  • आप अगर LIPSTICK का प्रयोग करती हैं तो गर्मियों में डार्क कलर के स्थान पर लाइट कलर की लिपिस्टिक का प्रयोग करें, वैसे मैड लिपिस्टिक का प्रयोग अधिक उपयुक्त रहता है।
  • व्यक्तित्व पर आपके वस्त्रों का प्रभाव बहुत पड़ता है, इसलिए गर्मियों में LIGHT COLOR के वस्त्रों के साथ कानों में छोटे बूंदे या टॉप्स और गले में हल्की चैन कामकाजी महिलाओं के लिए अधिक उपयुक्त है।
  • बालों को सुविधाजनक ऐसा स्टाइल दें जो देखने में अच्छा लगे न कि अटपटा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });