मप्र के सांसदों को अमित शाह ने बुलाया

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री पद से अरविंद मेनन की विदाई के बाद पार्टी में बदलाव की बह रही बयार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विराम लगाएंगे। इसके लिए अमित शाह ने प्रदेश के सभी 26 सांसदों को 28 अप्रैल को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में शिवराज सरकार के संदर्भ में खुलकर बातचीत होगी और सत्ता परि​वर्तन की मांग भी उठ सकती है अत: सीएम शिवराज सिंह की प्लानिंग है कि वो भी सांसदों की इस मीटिंग में उपस्थित रहेंगे। 

इस बैठक का आयोजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के दिल्ली स्थित सरकारी बंगले पर होगी। शाम सात बजे होने वाली बैठक के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय से प्रदेश के सभी 26 सांसदों को पत्र भेज दिया गया है। बैठक में अमित शाह संगठनात्मक मुद्दों सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। 

प्रदेश में पिछले दिनों अचानक एक बड़ा बदलाव करते हुए अरविंद मेनन की जगह सुहास भगत को संगठन मंत्री की जवाबदारी सौंपी गई थी। इसके बाद से ही पार्टी की अंदरूनी राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए अमित शाह सारी राजनीतिक हलचलों पर आलाकमान का रूख स्पष्ट कर देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });