भिंड। अश्लील डांसपार्टी में वर्दी पहनकर गीत गाने पर सिटी कोतवाली टीआई कुशल सिंह भदौरिया को एसपी नवनीत भसीन काफी कोशिशों के बाद भी बचा नहीं पाए। डीजीपी के आदेश पर उन्हें लाइन अटैच करना ही पड़ा। आर्केस्ट्रा का आयोजन शनिवार-रविवार दरमियानी रात स्थानीय मेले में नगर पालिका की ओर से कराया गया था। आयोजन में महिला कलाकारों की ओर से फूहड़ डांस पेश किया गया था। ऐसे माहौल में गीत गाने पर एसपी ने टीआई पर कार्रवाई की थी।
डीजीपी ने लिया संज्ञान:
टीआई के आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में गीत गाने के मामले में डीजीपी सुरेंद्र सिंह ने भी संज्ञान लिया है। साथ ही कांग्रेस की ओर से भी मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी। मीडिया और वॉट्सएप पर टीआई का गीत वाला वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नवनीत भसीन ने टीआई को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन मामला डीजीपी तक पहुंच गया और कार्रवाई करनी ही पड़ी।