विरोध जताने पूरे कॉलेज की छात्राएं शार्ट्स पहनकर आईं

बेंगलुरु। प्रतिष्ठित लॉ स्कूल में एक प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा को छोटे कपड़े पहनने पर की गई टिप्पड़ी से छात्राओं में रोष पैदा हो गया है। छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ फेसबुक पर शिकायत दर्ज की और छात्रा के समर्थन में अगले दिन सभी छात्राएं शॉर्ट्स पहनकर कॉलेज पहुंची।

दरअसल ये घटना चार अप्रैल की है लेकिन बुधवार को छात्रों ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपना विरोध प्रदर्शित किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि एक छात्रा जो क्लास में शॉर्ट्स पहनकर आई थी उसे लेकर प्रोफेसर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। छात्रों के मुताबिक प्रोफेसर ने छात्रा के चरित्र को लेकर भी छींटाकशी की। प्रोफेसर ने पूरी क्लास के सामने छात्रा को तमीज से कपड़े पहनकर आने के लिए कहा जिससे छात्रा असहज महसूस करने लगी। प्रोफेसर का ये तरीका साथी छात्राओं को बिलकुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इसी का विरोध करते हुए अलगे दिन शॉर्ट्स पहने और क्लास के लिए आईं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });