छत्तीसगढ़ के कोरबा में ऑटो चालकों की दबंगई इतनी बढ़ गई हैं कि आए दिन सवारियों से ज्यादा किराया मांगने को लेकर विवाद और मारपीट की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं। गुरुवार को एक बार फिर ऑटो चालक की ऐसी ही दबंगई देखने को मिली, जब उसने सवारी के ऊपर ऑटो रिक्शा चढ़ा दिया।
गुरुवार को एक व्यक्ति सीएसईबी चौक से निहारिका के लिए ऑटो संख्या: सीजी 12- 1277, ऑटो संघ पंजीयन नंबर 1425 में बैठकर निहारिका पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने किराये के 10 रुपए निकालकर दिए तो ऑटो चालक ने रुपए नहीं लिए और 50 रुपए मांगने लगा। इसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर ऑटो चालक ने 50 रुपए न देने पर उस शख्स के ऊपर ही ऑटो चढ़ा दिया और वहां से फरार हो गया।