सागर/मप्र। ग्राम ढाना निवासी अरूण रायकवार इन दिनों खासे चर्चा में हैं। इसकी वजह है अरुण के शरीर से निकलने वाली चुम्बकीय शक्ति। लोहे या स्टील की बनी जो भी चीज इनके पास आती है, इनके बदन से चिपक जाती है। अब ये परेशान हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि इसे उपलब्धि मानें या अफ़सोस करें।
कुछ दिनों पहले सब ठीक था
सागर जिले के ढाना गांव में रहने वाले अरुण रायकवार (50) का शरीर पिछले 10-12 दिनों से चुंबक की तरह काम करने लगा है। वे जहां से भी गुजरते हैं, लोहे की कोई भी चीज उनके शरीर से ऐसे चिपक जाती है जैसे किसी ने फेविकोल से चिपका रखा हो। लोहे की कीलें, चम्मच सभी उनके शरीर पर चिपक जाती हैं। उनके शरीर में आए इस बदलाव के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। अरुण पेशे से फोटोग्राफर हैं। फोटोग्राफी करके वे बमुश्किल अपना परिवार चला पाते हैं। 12 दिन पहले तक उनकी जिंदगी बड़ी ही सामान्य तरीके से चल रही थी कि काम के दौरान अचानक एक दिन उनके शरीर पर लोहे की कील चिपक गई। हैरान होकर अरुण ने लोहे की अन्य कीलें और चम्मच चिपका कर देखा, तो वो भी चिपक गए।
घर आकर किया प्रयोग, तो सब कुछ चिपकता चला गया
अरुण बताते हैं कि दुकान में हुई उस घटना के बाद मैंने घर आ कर लोहे की कुछ अन्य वस्तुओं को छुआ, तो वो भी मेरे शरीर से चिपक गई। देखते ही देखते ये खबर पूरे गांव में फैल गई। लोग मुझसे मिलने के लिए घर आने लगे और बार-बार ये चमत्कार करके दिखाने की गुजारिश करने लगे। मेरे शरीर पर लोहे की कील, सरोता, चाकू, उस्तरा के अलावा चम्मच भी ऐसे चिपक जाते हैं, मानों मेरा शरीर-शरीर न होकर चुंबक हो।
डॉक्टर भी हैरत में हैं लेकिन चिंतित नहीं
डॉक्टर खुद भी इस बदलाव को देखकर भौचक तो हैं लेकिन उनका मानना है कि ये कोई बहुत चिंता की वजह नहीं है। इस संबंध में उन्होंने डॉ. आरसी पटेल से परामर्श लिया तो उन्होंने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है।