
मध्यप्रदेश बीजेपी के संगठन मंत्री अरविन्द मेनन पर सुशीला मिश्रा नाम की महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। फ़रवरी 2011 को उस महिला ने स्वयं उपस्थित होकर मानव अधिकार आयोग में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आयोग ने जांच के लिए शिकायत मप्र भेज दी, लेकिन जो पता शिकायत में था वहां से कोई जवाब नहीं आया। पुलिस ने बताया कि महिला का कोई पता नहीं है, ना ही वो पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाने आई। कांग्रेस का आरोप है कि शिकायत के बाद से महिला गायब है और यदि शिकायत झूठी है तो पुलिस को महिला को पेश करना चाहिए।
आखिर कहां गायब हो गई ''सुशीला''
राजनीति के लिहाज से खुद को जनता का सबसे बड़ा हिमायती बताने भर के लिए सुशीला की खोजबीन की खातिर आवाजें बुलंद हुईं। उस वक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराने की मांग की थी लेकिन जांच हो या फिर महिला की खोजबीन के आश्वासन महज पीले पन्नों में चढ़कर गुमनाम हो गए। न अब तक यह पता चल पाया है कि सुशीला कहां है, किस हाल में है।