रीवा। बात बात पर भड़कने एवं मरीज व उनके अटेंडर्स के साथ बद्तमीजी की आदि हो चुके जूनियर डॉक्टर्स इन दिनों हड़ताल पर हैं। हड़ताल इसलिए क्योंकि इनकी तनाशाही के खिलाफ एक मरीज के अटेंडर ने एक डॉक्टर को उसी की जबान में जवाब दिया।
संजय गांधी जिला अस्पताल में चल रही इस हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं लडख़ड़ा गई हैं। अस्पताल नर्सों के भरोसे चल रहा है। इसके चलते एक मासूम की मौत हो गई। इस मौत के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही लेकिन जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन अपनी जिद पर अड़ा है। उनका कहना है कि सबसे पहले मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए, तभी हड़ताल खत्म करेंगे। जूडा पुलिस को विवेचना का अवसर भी नहीं देना चाहते।