
अल्पवर्षा वाले जबलपुर जिले को भी सूखा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल होने की बात कही जा रही है। लिहाजा परिषद् से मिले आदेश पर जिला पंचायत ने अमल करना शुरू कर दिया है। जिले की सभी 8 तहसीलों में बकायदा आदेश भी दिया जा चुका है। योजना के तहत शहरी स्कूल शामिल होंगे या नहीं फिलहाल इस पर संशय बना हुआ है।
- प्रदेश में पहली बार गर्मी में बटेगा मध्याह्न भोजन
- जानकारों के मुताबिक संभवतः प्रदेश में पहली बार सभी स्कूल गर्मी की छुट्टियों में खुलेंगे और मध्याह्न भोजन के लिए सरकार राशन व खाद्यान्न का आवंटन करेगी।
- स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने के बाद छुट्टी करने कहा गया है।
- शिक्षा विभाग की माने तो 2014 में भी गर्मी में मध्याह्न भोजन बांटा गया था लेकिन उस समय कुंडम, शहपुरा और मझौली तहसील ही सूखा ग्रस्त घोषित की गई थी।