
सूत्र बताते हैं कि मेनन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संघ मुख्यालय नागपुर पहुंचे, जहां वे सर कार्यवाह भैयाजी जोशी से मिले। मुख्यमंत्री चौहान यहां एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
कारणों का पता लगाते रहे कार्यकर्ता
सवा पांच साल से प्रदेश में संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे मेनन को किन कारणों के चलते हटाया गया है? इसे लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दिनभर चर्चाएं चलीं।
मेनन के कमरे में ताला
मेनन के कमरे में मंगलवार दिनभर ताला डला रहा। संभवत: ये पहला मौका है जब किसी प्रदेश पदाधिकारी के जाने के बाद उसके कक्ष में ताला डाला गया हो। वहीं उनके कक्ष के सामने स्थित बैठक कक्ष का सामान भी समेट लिया गया। उनका वाहन भी कक्ष के बाहर खड़ा था।
कार्यकर्ताओं से घिरे रहे चौहान
लंबे समय बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चौहान पूरे दिन कार्यालय में बैठे। प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी आना-जाना लगा रहा। पूर्व मंत्री कमल पटेल काफी देर चौहान के पास रहे। वहीं निगम-मंडलों में पदस्थ सुल्तान सिंह शेखावत, गिरिराज किशोर भी पार्टी कार्यालय में रहे ।