कांग्रेस नेता भूमिगत, ग्वालियर पुलिस को तलाश

ग्वालियर। यूपी पुलिस द्वारा चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त के मामले में कांग्रेस नेता यदुनाथ सिंह तोमर को नामजद करने के बाद अब शहर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है। यूपी पुलिस ने यदुनाथ सिंह को हिरासत में लेकर चोरी की टाटा सफारी व एक डस्टर कार भी बरामद की थी, लेकिन यूपी पुलिस स्थानीय पुलिस को बगैर भरोसे में लिए यदुनाथ सिंह को छोड़कर उसके बेटे भानूप्रताप सिंह को ले गई थी। उसे भी बाद में छोड़ दिया गया। यूपी पुलिस के इस आचरण पर एसपी ग्वालियर ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ-साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह के करीबी माने जाने वाले यदुनाथ सिंह तोमर, उनके ड्राइवर अजय को पकड़ने के लिए शहर पुलिस ने अब फील्डिंग भी जमा दी है। यदुनाथ और उसके बेटे को छोड़ने को लेकर यूपी पुलिस की हुई छीछालेदर के बाद अब शहर पुलिस भी यदुनाथ सिंह को टारगेट पर लिए हुए है। इसके अलावा धौलपुर के श्रीधर गुर्जर, ड्राइवर अज्जू शर्मा की भी तलाश की जा रही है। अज्जू ही वाहन चोरों के रैकेट व यदुनाथ सिंह तोमर की बीच की कड़ी बताया जा रहा है।

भूमिगत हुए यदुनाथ
मथुरा पुलिस द्वारा फरार बताए जाने के बाद यदुनाथ सिंह भूमिगत हो गए हैं। यदुनाथ सिंह का नाम चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में सामने आने के बाद कांग्रेस भी फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।

वाहन चोरों ने कबूल किया था इन्हीं के जरिए बेची हैं चोरी की गाड़ी
सूत्रों के अनुसार इमरान व कमल सिंह ने यूपी पुलिस के सामने कबूल किया था कि कांग्रेस नेता यदुनाथ सिंह के जरिए चोरी की गाड़ियां बेची हैं। इसी आधार पर यूपी पुलिस ने यदुनाथ सिंह को फूलबाग से पकड़ा था। इनके पास से चोरी की टाटासफारी बरामद की थी। इसके बाद एक डस्टर कार भी बरामद की।

कई गाड़ियां हो सकती हैं बरामद
यदुनाथ सिंह व उनका भरोसेमंद ड्राइवर व अजय उर्फ अज्जू शर्मा के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कई चोरी की गाड़ियां बरामद हो सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!