
पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों ने बताया कि पंचायतें अपने स्रोत्र से मिलने वाली आय, पंच परमेश्वर और 14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि में से एक बार में दस हजार रुपए निकाल सकती हैं।
इसके लिए पंचायत दर्पण पोर्टल से दस हजार रुपए का ई-भुगतान आदेश बनाकर राशि ली जा सकेगी। इसका उपयोग आकस्मिक प्रकृति के कामों के भुगतान में ही किया जाएगा। अभी तक एक बार में पांच हजार रुपए निकलने के अधिकार ही पंचायतों को थे।