नईदिल्ली। भारत माता की जय के नारे को लेकर देश में राजनीति और बयानबाजी को दौर जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भारत माता की जय नहीं बोलने वालों के जबड़े उखाड़ने वाले बयान ने इसे और हवा दे दी है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि यदि आपने हिन्दुस्तान में जन्म लिया है और हिन्दुस्तान का पानी पीया है अथवा मरने के बाद हिन्दुस्तान की मिट्टी में मिलना चाहते हैं तो फिर आपको भारत माता की जय कहना ही होगा। जो ऐसा ना करे उसका जबड़ा तोड़ दो।