एक्स लिव-इन पार्टनर के साथ एक रात बिताना चाहता था युवक

भोपाल। राजधानी के सर्वधर्म कॉलोनी के पास रविवार रात एक युवक ने अपनी दोस्त के साथ सरेराह मारपीट कर दी। विवाद की वजह लड़की का नया लिव-इन पार्टनर था। दोनों एक पार्टी से टैक्सी में बैठकर घर लौट रहे थे। 

जानकारी के अनुसार मूलत: कोलकाता निवासी अलिंगम (25) बिलासपुर की एक कंपनी में सिविल इंजीनियर है। जबकि, लड़की भोपाल की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में जूनियर इंजीनियर है। अलिंगम रविवार को अपने एक कॉलेज फ्रेंड की बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने भोपाल आया था। यहां अलिंगम की मुलाकात अपनी एक्स लिव-इन पार्टनर से हुई।

एक्स पार्टनर के घर पर रुकना चाहता था युवक
पार्टी खत्म होने के बाद अलिंगम ने युवती (22) के घर पर रुकने की जिद की। इस दौरान अलिंगम को पता चला कि, युवती अब किसी और के साथ लिव-इन में है। इस बात से नाराज अलिंगम और युवती के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अलिंगम ने युवती की पिटाई कर दी।

युवक पर मारपीट का केस दर्ज
टीआई सुधेश तिवारी के मुताबिक रविवार रात करीब साढ़े दस बजे एक युवती थाने पहुंची। उसकी नाक से खून निकल रहा था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });