मेनन के जाने से कई नेताओं का करियर संकट में

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। मप्र भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन के मध्यप्रदेश से कार्यमुक्त हो जाने के बाद जिले के कई दिग्गज भाजपा नेताओं की नींद उडी हुई है। उन्हे अपना राजनैतिक कैरियर चौपट होते दिख रहा है। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव हो चुका है लेकिन जिले में भाजपा का चुनाव अभी होना बाकी है। कई भाजपा नेता विगत कई माह पूर्व से पूर्व संगठन महामंत्री अरविंद मेनन के चौखट में लगातार हाजिरी देते देखे गये, कि शायद मेनन जी के जाने के पूर्व हमें जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल जाये लेकिन मध्यप्रदेश में न मेनन रह पाये ना ही जिले में भाजपा संगठन का चुनाव हो सका। 

सूत्रों की माने तो नये संगठन मंत्री का भाजपा में पैठ रखने वाले भगवत शरण माथुर से भी अच्छे संबंध बताये जाते हैं। अगर यह सच है तो भाजपा की डूबती नैया पार लगाना अब संभव नहीं हो सकेगा। चूकि श्री माथुर के अनुयायी ऐसे बहुत से लोग हैं जो सिर्फ नेतागिरी करना जानते हैं। विकास और जनता से कोसो दूर हैं। ऐसे नेताओं को अगर इनका संरक्षण प्राप्त होगा तो जिले में भाजपा की स्थिति में सुधार संभव नहीं है।

विगत कई वर्षों से जिले के भाजपा नेता श्री मेनन के आदेशानुसार कार्य करते रहे। जिले में कई ऐसे भाजपा के पदाधिकारी हैं जो मेनन जी के शिवाय भाजपा एवं संघ के निर्देशों का शत प्रतिशत अवमानना करते रहे। ऐसे सफेदपोश नेताओं का राजनैतिक कैरियर चौपट होते दिख रहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });