![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiWLYOLidVG6b3wHz8JcHwAPQsTxiZWnS3wnlWOBIKZRR5vC7g3OPf_z72vhmH49ZoBPUYxZhLhElrixW8jUdURzZGMYilIfhXhs-FvpIX-MYsmNU2DxW2Mdldq0wv5XgzBRh1x4TU3Ddo/s1600/55.png)
राज्य प्रशासन की ओर से सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है। हिदायत में कहा गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर सरकारी नीतियों और फैसलों पर अपनी टिप्पणियों से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
प्रशासन की ओर से जारी की गई अधिसूचना में सभी व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप के एडमिन को निर्देश दिए गए हैं कि वे दस दिनों में रजिस्ट्रेशन कराएं। उनके समूह में जो भी खबर अथवा सूचना जारी होगी और उस सूचना से अगर कहीं कोई अव्यवस्था फैलती है तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कारवाई होगी।
प्रशासन की ओर से जारी किए सरकुलर में कहा गया है कि सभी सह जिला सूचना अधिकारी और जिला सोशल मीडिया प्रभारी वहाट्सएप समूहों पर जारी होने वाली सूचनाओं, खबरों की निगरानी करेंगे व समय-समय पर प्रशासन को सूचित करेंगे। भोपाल समाचार डॉट कॉम के पास यह सर्कुलर सुरक्षित है।
एसपी कुपवाड़ा, एसपी हंदवाड़ा और सभी तहसीलदार अपने अपने कार्याधिकार क्षेत्र में उन सभी तत्वों का ब्योरा तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपेंगे, जो नौजवानों को विधि व्यवस्था में संकट पैदा करने, हिंसा फैलाने के लिए उकसाते हैं।