
युवती के इस कदम से हंगामा मच गया। घटना शनिवार शाम उपनगर मुरार के शिवहरे धर्मशाला पार्क इलाके की है। हंगामा बढ़ने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर एफआरवी व मुरार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
पीड़ित ने कई दिनों से प्रताड़ना झेलने की बात कही
युवती ने दोनों महिलाओं द्वारा कई दिनों से उसे अपने साथ नहीं मिलने पर प्रताड़ित करने की बात कही है। युवती अविवाहित है और शिवपुरी लिंक रोड स्थित प्राइवेट स्कूल में अकांउटेंट है। तंग आकर स्कूल अकांउटेंट ने सुसाइड नोट वॉट्सएप पर डालकर पुलिस व कोर्ट से मदद मांगी। पीड़ित का आरोप था कि दोनों महिलाएं एक ही घर की हैं इसलिए हमेशा मामला दब जाता है।