वाट्सअप कर बताया: समलैंगिक मकान मा​लकिन मुझे भी...

ग्वालियर। एक निजी स्कूल में अकाउंटेंट ने शनिवार शाम शहर के कई वॉट्सएप ग्रुप पर यह पोस्ट कर हंगामा मचा दिया कि उसकी मकान मालकिन व उसकी ननद समलैंगिक हैं और वह उसे भी अपने जैसा बनाने के लिए दबाब डाल रही हैं। पोस्ट में स्कूल अकाउंटेंट ने यह भी लिखा है कि वह दोनों महिलाओं से तंग आकर सुसाइड करने जा रही है और उसकी मौत के बाद उसे न्याय दिलाने की जिम्मेदारी पुलिस व कोर्ट की है।

युवती के इस कदम से हंगामा मच गया। घटना शनिवार शाम उपनगर मुरार के शिवहरे धर्मशाला पार्क इलाके की है। हंगामा बढ़ने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर एफआरवी व मुरार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

पीड़ित ने कई दिनों से प्रताड़ना झेलने की बात कही
युवती ने दोनों महिलाओं द्वारा कई दिनों से उसे अपने साथ नहीं मिलने पर प्रताड़ित करने की बात कही है। युवती अविवाहित है और शिवपुरी लिंक रोड स्थित प्राइवेट स्कूल में अकांउटेंट है। तंग आकर स्कूल अकांउटेंट ने सुसाइड नोट वॉट्सएप पर डालकर पुलिस व कोर्ट से मदद मांगी। पीड़ित का आरोप था कि दोनों महिलाएं एक ही घर की हैं इसलिए हमेशा मामला दब जाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!