
उन्होंने बताया, 'मेरा परिवार काफी ताकतवर और खुशनुमा है। मीडिया में क्या छपता है, उसका मुझपर कोई असर नहीं पड़ता है। जो सच है, वह मुझे पता है। यह कोई मायने नहीं रखता है कि मैं राजनीति में हूं या नहीं। मैं सोशल मीडिया पर भावनात्मक चीजें ही लिखता हूं।'
वाड्रा ने कहा, 'क्या मुझे सिर्फ इसलिए राजनीति में आनी चाहिए, क्योंकि मैं सियासी परिवार से आता हूं। जब भी ऐसा महसूस होगा कि मुझे आम लोगों के लिए काम करने की जरूरत है, तभी मैं राजनीति में जाऊंगा। कोई भी यह शख्स नहीं कहता है कि मुल्क के खिलाफ जाओ, लेकिन लोगों का खुद का सोचने का नजरिया है। आप किसी को मजबूर कर उसे नीचे नहीं गिरा सकते हो।'
वाड्रा ने बताया, 'मुझे उम्मीद है कि जल्द ही लोग समझ जाएंगे कि क्या गलत है और क्या सही। भारत विविधता वाला देश है। यहां हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है। युवाओं के पास भी कहने को बहुत कुछ है। मुझे यकीन है कि जल्द ही जनता और सरकार इसे समझ जाएगी।