स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्बतें’ में मिहिका भल्ला की भूमिका निभाने वाली मिहिका वर्मा ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। इसके बाद से प्रोडक्शन उनकी जगह दूसरे कलाकार की तलाश में लगा हुआ था।
पहले टीम ने सोनल परिहार को इस भूमिका के लिए चुना था लेकिन वह किरदार में फिट नहीं थीं। अब प्रोडक्शन ने अवंतिका हुंडल को इस भूमिका के लिए चुन लिया है। अवंतिका ने चार सालों बाद टेलिविजन के पर्दे पर वापसी की है। वह कहती हैं, ‘‘टेलिविजन से दूर मैं पंजाबी फिल्में करने में व्यस्त थी। मुझे वाकई इस ब्रेक की जरूरत थी और मैंने फिल्मों के लिए शूटिंग करते हुए इस समय का लुत्फ उठाया। मैं शो में मिहिका का किरदार निभाने को लेकर उत्सुक हूं क्योंकि यह एक फ्रेश भूमिका है जैसी मैंने पहले नहीं निभाई।’’