आतंकवाद और भ्रष्टाचार के आगे बोने पड़ गए मोदी: शंकराचार्य

कनखल। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी नहीं है पर, प्रधानमंत्री देश की जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। अब वह चौड़े सीने वाले नहीं रह गए, वह न तो देश से आतंकवाद खत्म कर पाए और न ही भष्ट्राचार। आतंकवाद पर उनकी नीति समझ से परे है, एक तरफ तो वह देश के भीतर पाक पोषित आतंकवाद पर पाकिस्तान को लताड़ते हैं तो दूसरी तरफ बिना बुलाए पाकिस्तान जाकर वहां के प्रधानमंत्री की मां का पांव छू आते हैं। यह कैसी नीति-रीति।

शंकराचार्य ने आगे कहा कि आम जनता हर तरह से हैरान-परेशान है। एक तरफ बढ़ता भष्ट्राचार उसे परेशान किए हुए है तो दूसरी तरफ आतंकवाद का डर उसे सता रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती मंगलवार को कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!