भोपाल में महिला कांस्टेबल के कपड़े फाड़े, सरेआम पीटा

भोपाल। राजधानी में होटल से पानी फेंकने के मामूली विवाद पर होटल मालिक ने महिला पुलिसवालों की ही पिटाई कर दी। इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए। उन्हें न्यूड करने की धमकी भी दी गई। होटल मालिक ने बीच-बचाव करने आए पुरुष कांस्टेबल को भी पीटा। 

मिनी बसों में जेब कतरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में दो महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगी थी। वे जहांगीराबाद थाना स्थित शबवन चौराहे पर पहुंची। इतने पास में मौजूद महाकाल होटल से सड़क पर पानी फेंका गया। वह पानी महिला कांस्टेबलों के ऊपर भी आ गया, तो उन्होंने होटल से मालिक से पानी दूर फेंकने को कहा। इस पर होटल मालिक ने महिला पुलिस कर्मियों को वहां से निकलने को कहा। इस बात पर विवाद बढ़ गया। होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर दोनों महिला कांस्टेबलों की पिटाई कर दी। महिला कांस्टेबलों के मुताबिक होटल मालिक बार-बार अपने साथियों के साथ कह रहा था कि इनके कपड़े फाड़कर नंगा कर दो। मारपीट में महिला कांस्टेबलों के कपड़े भी फटे हैं। महिला कांस्टेबलों ने इसकी सूचना पुरुष साथियों को दी। एक कांस्टेबल बीच-बचाव करने वहां पहुंचा तो होटल संचालकों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे की है।

इस मामले में जब महिला कांस्टेबल जहांगीराबाद थाने शिकायत करने पहुंचीं, तो होटल मालिक भी काउंटर FIR कराने जा पहुंचा। उसका आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की।जहांगीराबाद टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर और महिला थाना टीआई संध्या मिश्रा ने महिला कांस्टेबलों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने की बात कहते हुए समझौता करने को कहा। आखिर में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });