विवेक गुप्ता/खिरकिया। रामनवमी के जुलूस में बजरंग दल के कार्यकर्ता को पूछताछ के लिए चौकी प्रभारी शिल्पा शर्मा द्वारा पुलिस चौकी बुलाकर डंडे से उसकी बेरहमी से पिता के सामने पिटाई के विरोध में हिंदू उत्सव समिति व हिंदू एकता मंच का धरना बाफना कंपाउंड के सामने तीसरे दिन एसपी प्रेमबाबू शर्मा द्वारा चौकी प्रभारी एसआई शिल्पा शर्मा को निलंबित करने के बाद समाप्त कर दिया गया।
विदित है कि दोनों ही समितियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता महेंद्र पिता देवेंद्र शर्मा से मारपीट करने वाली चौकी प्रभारी SUB INSPECTOR SHILPA SHARMA को SUSPEND करने व उसके खिलाफ केस दर्ज करने की माँग को लेकर धरना प्रदर्शन विगत तीन दिनों से चल रहा था।
क्या है मामला
रामनवमी के दिन जुलूस में महेंद्र शर्मा का भीड़ में चौकी प्रभारी शिल्पा शर्मा को गलती से धक्का लग गया था। जिसके लिए उसी समय महेंद्र शर्मा ने माफी भी मांग ली थी। अगले दिन चौकी प्रभारी शिल्पा शर्मा ने उसे पूछताछ के नाम पर पुलिस चौकी बुलाकर बेदर्दी से डंडे से पीटा। जिससे उसे कई चोटें आईं। जिसके बाद महेंद्र शर्मा द्वारा थाने में शिकायत की गई तथा बाद में बजरंगदल कार्यकर्ता का पुलिस द्वारा मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था।
पूर्व मंत्री सहित व्यापारी वर्ग भी पहुंचा धरना स्थल पर
सोमवार को पूर्व मंत्री कमल पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष खिरकिया धरना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ता महेंद्र शर्मा से चर्चा कर घटना की जानकारी ली थी, उसके बाद उचित कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग के आला अफसरों से चर्चा भी की थी। साथ ही नगर के व्यापारी तथा जनप्रतिनिधि समय-समय पर धरना स्थल पर अपना समर्थन देते हुए नजर आये। मंगलवार पुन: कमल पटेल द्वारा धरना स्थल पर शिरकत की गई तथा अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ को एसपी प्रेमबाबू शर्मा द्वारा चौकी प्रभारी के निलम्बित किये जाने की जानकारी दी। उसके बाद क्षेत्रीय नगर निरीक्षक और एसडीओपी खिरकिया ने धरना स्थल में आकर चौकी प्रभारी शिल्पा शर्मा के निलम्बन की प्रशासनिक पुष्टि की उसके बाद दोनों समितियों के कार्यकर्ताओ द्वारा धरना समाप्त किया गया।
सर्व ब्राहमण समाज ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
मामले में मंगलवार 11 बजे लगभग सर्व ब्राहमण समाज के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन स्थानीय एसडीएम को सौपा गया ।जिसमें एस आई चौकी प्रभारी शिल्पा शर्मा द्वारा समाज के महेंद्र शर्मा को पीटने के विरोध में चौकी प्रभारी एस आई को निलंबित कर मामले की न्यायिक जाँच करने की मांग की गयी।
पहले भी हो चुकी है शिकायतें
सूत्रों की माने तो पहले भी जब चौकी प्रभारी हरदा में पदस्थ थी, उनके इस रवैये के कारण उनकी शिकायते एसपी से पहले भी की जा चुकी थी।