भोपाल। मप्र राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने मलिका नागर, डिप्टी सीईओ, चीफ इलेक्ट्रॉल आॅफिस को अपना प्रभारी महासचिव चुना है। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने मलिका नागर को गौतम सिंह की जगह प्रभारी महासचिव कल मंगलवार देर रात हुई अपनी बैठक में सर्व सम्मति से चुना है।
संघ के महासचिव दीपक सक्सेना के स्टडी लीव पर जाने की वजह से दीपक सक्सेना ने पिछले दिनों महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रशासनिक सेवा संघ ने गौतम सिंह को चुनाव होने तक प्रभारी महासचिव चुना था। गौतम सिंह द्वारा व्यक्तिगत कारणों से प्रभारी महासचिव बनने से मना करने के बाद मलिका नागर 2002 बैच को प्रभारी महासचिव चुना गया। प्रभारी महासचिव पद के लिए अक्षय सिंह और बुद्धेश वैद्य के नामों पर भी विचार हुआ था। संघ के अध्यक्ष जीपी माली, उपाध्यक्ष शीला दाहिमा और विनोद चतुर्वेदी, कनिष्ट उपाध्यक्ष किरण गुप्ता और पीएस त्रिपाठी, सचिव अभय बेडेकर और एक्सजीक्यूटिव कमेटी मेंबर मीटिंग में मौजूद थे।