
ओमती थाना में पदस्थ एसआई चौधरी ने बताया कि सीआईडी ऑफिस के पीछे सरकारी क्वार्टर में रहने वाले पुलिस कर्मी नवीन कुमार ने शिकायत दी कि उसकी शादी के 16 साल हो चुके हैं। लेकिन उसकी पत्नी सालों से उसे दहेज प्रताड़ना में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करती रहती है।
नवीन के अनुसार वो विभागीय काम के कारण काफी व्यस्त रहता है, लेकिन पत्नी उस पर झूठे आरोप लगाती है। अक्सर वो घर बंद करके मायके चली जाती थी। लेकिन इस बार वो घर के सारे जेवर, पैसों के साथ कपड़े और खाने-पीने की चीजें तक बटोरकर ले गई है। एसआई चौधरी के अनुसार नवीन की शिकायत को जांच में लिया गया है।