भोपाल। अफसरों को कसकर रखने वाली मप्र की महिला मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज आईटीआई में 1 करोड़ 88 लाख रूपए से निर्मित 120 सीटर छात्रावास के लोकार्पण से इंकार कर दिया। वो छात्रावास का लोकार्पण करने आईं थीं परंतु समारोह से पूर्व जब उन्होंने घटिया निर्माण देखा तो तमतमा उठीं और ऐसे घटिया निर्माण का लोकार्पण करने से इंकार कर दिया। साथ ही कार्यक्रम निरस्त करने का ऐलान भी कर डाला।
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर समेत तमाम अफसरों को सीधे निशाने पर लेते हुए निर्देशित किया कि घटिया निर्माण की कमियों को प्राथमिकता के साथ दूर कराया जाए। उन्होने अपने मोबाइल कैमरे से घटिया निर्माण का वीडियो बनाया और छात्रावास से बाहर निकल गई। उक्त कार्य की निर्माण एजेंसी पीआईयू हैं।