केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में एक जैसे पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा न कराकर कर्मचारी चयन आयोग अब अखिल भारतीय खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। इसमें अनुवादकों व हिंदी प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे। परीक्षा 19 जून को होगी, हालांकि रिक्तियों की संख्या अभी जारी नहीं की गई है लेकिन यह तय है कि यह संख्या बहुत बड़ी होगी। शायद इस साल का सबसे बड़ा भर्ती अभियान।
आयोग की इस परीक्षा में सेना, रेलवे और विभिन्न अन्य मंत्रलयों के साथ ही केंद्रीय सचिवालय राजभाषा विभाग के पद भरे जाएंगे। इनका वर्गीकरण सात अलग-अलग कोड में किया गया है। शैक्षिक योग्यता के मापदंड विभागों के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी जिस पद के लिए आवेदन करेगा, उसके लिए निर्धारित योग्यता को आधार मानते हुए ही आवेदन देगा।
परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। पहला प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के 100-100 अंक निर्धारित किए गए हैं। दूसरा प्रश्नपत्र दो सौ अंकों का होगा जिसमें अनुवाद और निबंध रखा गया है। अभ्यर्थी के लिए पहले प्रश्नपत्र में न्यूनतम अंक हासिल करना जरूरी होगा। प्रतियोगियों के लिए सवाल हल करते समय सावधानी बरतनी जरूरी होगी, क्योंकि गलत जवाब पर निगेटिव मार्किग की जाएगी।
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा में केंद्र निर्धारित कर दिए जाने के बाद किसी भी हाल में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। संयुक्त स्तर पर आयोजित इस परीक्षा की मानीटरिंग केंद्रीय स्तर पर होगी। हालांकि क्षेत्रीय कार्यालयों में शिकायतों व प्रवेश पत्र आदि न मिलने के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया जा सकेगा।