सिंहस्थ के बाद शुरू होंगे कर्मचारियों के तबादले

भोपाल। राज्य सरकार सिंहस्थ के बाद कर्मचारियों के तबादले करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों पर इस बार तबादले समयसीमा में करने का दबाव रहेगा। अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले आमतौर पर अप्रैल-मई में होते हैं। इस बार सिंहस्थ के चलते ये जून में शुरू होंगे, वहीं दूसरी वजह तबादलों को लेकर सरकार की सख्ती भी है। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने इस बार तबादलों की समयसीमा तय करने और उसके बाद तबादले नहीं करने के निर्देश दिए हैं। 

तबादला तिथि आगे नहीं बढ़ेगी 
सरकार इस बार तबादला तिथि आगे बढ़ाने को लेकर सख्त है। पिछली साल मंत्रियों के दबाव में सरकार को तीन बार तबादला तिथि आगे बढ़ानी पड़ी थी। सबसे ज्यादा दिक्कत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग को लेकर थी। तीनों विभागों में समयसीमा निकलने के बाद तक तबादले होते रहे थे। 

बैक डेट में जारी नहीं होगी सूची 
तबादलों को लेकर सरकार की नजर विभागों पर रहेगी, ताकि कोई बैक डेट में सूची जारी न करे। तबादला नीति में इसका भी साफ उल्लेख होगा कि विभाग जिस दिन तबादला करेंगे, उसी दिन अपनी वेबसाइट पर सूची अपलोड करेंगे। कोई भी सूची बैक डेट में जारी नहीं की जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });