![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrlXK_UYNaiMkVSPKxuaVDowDvCBxAKFkkspcdYRsEgmNSIwPDzh04G4kviLmS_iTuE4YCy0G7qIoIfGqD8MJWPSTMXfuTKG6eSAiHBMz6G7h8yGX_v-p7do0SSVXg13x-ZqSlRNRu9co/s1600/55.png)
इस कार्यक्रम में शामिल होने के पहले मंत्री को आईटीआई में 120 बेड के हॉस्टल का लोकार्पण करना था. हॉस्टल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखकर मंत्री काफी नाराज हुईं. उन्होंने हॉस्टल का लोकार्पण करने से इनकार कर दिया.
शिवपुरी से ही विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की नाराजगी उस वक्त बढ़ गई जब उन्हें अपने क्षेत्र में कई जगह खराब सड़कें दिखीं. इस वजह से सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ठेकेदार राजेन्द्र श्रीवास्तव को तलब किया. उन्होंने पुरानी सड़कों का खराब स्थिति को लेकर काफी नाराजगी जताईं. मंत्री की नाराजगी को देखते हुए राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वह अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेगा कि सड़क की क्वालिटी अच्छी रहे. इसके बाद ठेकेदार मंत्री के पैरों में सिर रखकर बोला, 'श्रीमंत मैं कसम खाता हूं, बेहतर क्वालिटी रखूंगा.'