शराबबंदी के साइड इफेक्ट्स का दिखना बदस्तूर जारी है। शराब छूटने के बाद साबुन खाने से लेकर कोरेक्स और व्हाइटनर पीने के बाद अब आदतन पियक्कड़ नशे के चक्कर में जहरीली चीजों को भी अपनाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला सासाराम में आया, जहां बीएमपी यानी बिहार सैन्य पुलिस के एक जवान ने शराब न मिलने पर जहरीला पेय पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। राजकिशोर शर्मा नामक यह जवान जहानाबाद जिले के मखदूमपुर थाना के कनौली गांव का रहने वाला था।
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने की पुष्टि हुई है। मृत जवान के दोस्तों ने बताया कि राजकिशोर आदतन शराब पीने वाला था। शराबबंदी के बाद से वो लगातार परेशान चल रहा था।