भोपाल। उज्जैन, देवास सहित मप्र के कई जिलों में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने शुक्रवार से ही अधिकारियों/ कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कलेक्टर ने कहा है कि शासन के विशेष अभियान अंतर्गत ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम 14 अप्रैल से 31 मई तक साथ ही 22 अप्रैल से सिंहस्थ 2016 भी आयोजित होना है। इस कार्यक्रम में समय-समय पर कई काम आएंगे जिन्हें समयसीमा में समाप्त करना होगा। इसके लिए निर्देशित किया गया है कि जिला कार्यालय में अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ/ कार्यरत शासकीय सेवक कोई भी अधिकारी/ कर्मचारी बिना पहले से अनुमति लिए अवकाश पर नहीं रहेंगे। साथ ही साथ कार्यालय प्रमुख अपनी अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों का अवकाश जिला कार्यालय से स्वीकृति के बाद ही उन्हें अवकाश दे सकेंगे। गंभीर बीमारी से पीड़ित या प्रसूति अवकाश आदि को छोड़कर यदि आदेशों का उल्लंघन होता है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाएगी।