---------

आहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कामगार यूनियन का प्रदर्शन

नईदिल्ली। राजधानी भवन निर्माण कामगार यूनियन की ओर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने AHLUWALIA CONSTRUCTION COMPANY द्वारा AIIMS प्रागंण में निर्माणाधीन साईट के गेट पर 18.04.2016 को प्रर्दशन किया। यह प्रर्दशन इसी प्रांगण में पिछले एक माह में दो बार हुई दुर्घटनाओं में तीन मजदूरों की मौत व अन्य घायल हुए मजदूरों के मसले पर ठेका प्रबंधन व एम्स प्रशासन की क्रूर लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन किया गया। 

कार्यरत निर्माण मजदूरों में बार-बार हो रही घटनाओं के प्रति भारी रोष साफ देखा जा सकता था। उपस्थित मजदूरों ने गेट के सामने प्रबंधन लापरवाही, मृतक व घायलों को मुआवजे की मांग के सर्मथन में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को सिद्देश्वर शुक्ला यूनियन महामंत्री व जे.पी. दुबे, जिला मंत्री ने संबोधित किया।

नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधन से मिला। उपस्थित प्रबंधक ने घोषणा की कि 13 अप्रैल की दुर्घटना के मृतक मजदूर के आश्रितों को 8 लाख 90 हजार बतौर मुआवजा उपश्रमायुक्त कार्यालय में जमा करवा दिया गया है व घायल को 1-1 लाख रूपये दिए जाने के संबंध में बताया। प्रतिनिधिमंडल एम्स प्रशासन से भी मिला। एम्स प्रशासन ने बताया कि उन्होंने निर्माण साईट पर काम रुकवा दिया है और साईट का सेफ्टी आॅडिट करवाया जा रहा है। उसके बाद ही काम शुरू होगा। 

यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार के श्रम मंत्र्ाालय द्वारा निर्माणधीन साईट का सेफ्टी आॅडिट व दोषी ठेका कम्पनी व एम्स प्रशासन की क्रूर लापरवाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर 21 अप्रैल 2016 को यूनियन द्वारा श्रम शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा।

सिद्देश्वर शुक्ला
महासचिव
राजधानी भवन निर्माण कामगार यूनियन
दिल्ली राज्य कमेटी सम्बद्ध- सी.आई.टी.यू.
बी.टी.आर. भवन, 13-ए, राउज एवेन्यू, नई दिल्ली-110002
रजि. न.- डी एल सी/11/2011
फोन-011-23233889

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });