भोपाल। सीएम शिवराज सिंह की विशेष कृपा से चुनाव जीते मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी पर चुनाव प्रचार का पैसा हजम कर जाने का आरोप लगा है। एक विज्ञापन ऐजेंसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि विधायक उनके 8 लाख रुपए का भुगतान नहीं कर रहे एवं मांगने पर धमकियां देते हैं। पढ़िए यह शिकायत:
प्रति,
संपादक महोदय जी
भोपाल समाचार, भोपाल (म.प्र.)
विषय- मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के द्वारा 8 लाख रूपये का भुगतान न किये जाने विषयक.
महोदय,
मैं सुनील जैन, पिता स्व. संतोष जैन निवासी शास्त्री नगर जबलपुर। महोदयजी मैहर उपचुनाव में मेरे 15 वाहन चुनाव प्रचार में लगवाये गये थे। जिसकी अनुमति मेरे पास मौजूद है। मैनें नारायण त्रिपाठी के चुनाव में 15 वाहन लगाया था। जिसका कुल पेमेन्ट 13 लाख रूपये का हुआ। जिसका अभी तक भुगतान केवल 5 लाख रूपये (माध्यम ऋषि द्विवेदी द्वारा) हुआ है। शेष 8 लाख रूपये भुगतान लेेने मैनें कई बार संपर्क किया और लगातार किया भी जा रहा है लेकिन 8 लाख रूपये का भुगतान नहीं हो पा रहा है। महोदय जी मैं एक साधारण व्यक्ति हूँ। मुझे 8 लाख रूपये का भुगतान करवाने की कृपा करें। और इस संबंध में मुझसे कोई भी जानकारी मांगी जायेगी। मैं उपलब्ध करवा दूंगा। क्योंकि मुझे भुगतान के संबंध में उनके द्वारा कहा जा रहा है कि अगर पैसे की मांग करोगे तो ठीक नहीं होगा। यह कहने पर कि पैसा न मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय जी से करेगें, तो वह कहते है कि जाओ जो बनता है करलो और मुख्यमंत्री से ही पैसा ले लो। महोदय स्थानीय लोग बताते है कि उन्होंने कई लोगों के पैसे नहीं दिये है। उनका काम ही कुछ इस तरह का है।
उचित न्याय की आशा में
आवेदक
सुनील जैन
shri laxhmi ad agency
मो.नं.- 9406224346
पता- शास्त्रीनगर जबलपुर म.प्र.