![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhpuWYF1_m0HV-105RRsiEgKAAxJ79ORTxqwH5JzVJOAJ4T1_-QbIrZyPTm-FuqSs52WlUTbqDoRtlYTFZR8xDM3gxGnAVrMCoFXE0yhoGc4FWZTbAdj4UIOcWkzPeC_N4Lf_bSUlH2_N32/s450/karmachari+samachar.png)
मप्र में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन में आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए विभाग के कर्मचारियों की समन्वय समिति बनाई जा रही है। दोनों राज्यों से करीब आठ से दस हजार अधिकारी-कर्मचारियों को एकजुट किया जा रहा है। जून-जुलाई में होने वाले इस आंदोलन को लेकर सीबीडीटी को भी सूचना भेजी गई है।
पदोन्नति एवं वेतनमान सिंहत अन्य सभी मांगों के संदर्भ में होने वाले आंदोलन में इस बार कस्टम सेंट्रल एक्साइज, नार्कोटिक्स एवं अफीम फैक्टरी के अधिकारी-कर्मचारियों को भी शामिल किया जा रहा है।