---------

मप्र में नकली नोट ला रहे हैं बिहार के बदमाश

भोपाल। एमपी के बुरहानपुर में पुलिस ने बाजार में नकली नोट चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। बुरहानपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुष्पक बस स्टैंड क्षेत्र में एक होटल में ठहरे चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। 

पुलिस ने आरोपियों के पास से 1000 और 500 रुपए के करीब साढ़े आठ हजार रुपए कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बाजार में नकली नोट चलाने की बात कबूल कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया यह नोट उन्होंने नेपाल बॉर्डर से लिए थे। उन्हें 40 हजार रूपए असली नोट के बदले एक लाख रूपए के नकली नोट मिले थे।

पुलिस का दावा है यह अंतर्राज्यीय नकली नोट गिरोह के सदस्य हैं जो महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में नकली नोटों की बड़ी खेप खपाते हैं। सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम जगन्नाथ सोहनी, जीतेंद्र शाह, राजेश लाल शाह लाल बाबू और लक्ष्मण शाह के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के चंपारण और मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। जहां से नेपाल महज 20 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इनके स्थानीय नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });