उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर राम बारात निकाल रहे भक्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने 70 से अधिक लोगों को बिना इजाजत राम बारात निकालने के आरोप में हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जालौन जिले में पुलिस ने इस तरह के इवेंट के लिए मंजूरी लेना अनिवार्य किया हुआ है। इस बीच राम भक्तों और पुलिस प्रशासन के हल्की झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने राम भक्तों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ शान्ती भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई। सभी रामभक्तों पर 107/16 और आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की।