बैतूल में दलित युवक को ट्रैक्टर से घसीटा, जिंदा जलाया

भोपाल। मप्र के बैतूल जिले में एक दलित युवक को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा गया और फिर उसे जिंदा जला दिया गया। यह सबकुछ इसलिए किया गया क्योंकि दलित युवक के छोटा भाई और दबंगों की बहन के बीच प्रेम प्रसंग था। इसे रोकने के लिए पहले उन्होंने छोटे भाई को झूठा मामला दर्ज करा जेल भेजा फिर यह हत्याकांड कर डाला। 

आमला थाना इलाके के अंबाड़ा गांव में रहने वाले कमलेश अमरलाल पंडाग्रे (32) को बीती रात गांव के ही कुछ युवकों ने अगवा कर लिया। वे उसे गांव से कुछ दूर ले जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से बाँधकर पीटते रहे। इसके बाद उन्होंने कमलेश को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा और केरोसीन डालकर उसे जिंदा जला दिया गया। 

इस हादसे में 80 फीसदी तक झुलस चुके कमलेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमलेश के छोटे भाई का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की के परिजन इसके सख्त खिलाफ थे और उन्होंने कुछ दिन पहले भी कमलेश पर जानलेवा हमला किया था।

मृतक कमलेश के छोटे भाई अजय ने बताया कि, उसका जिस लड़की से प्रेम प्रसंग था, उसके परिजनों की शिकायत पर वो एक महीने जेल में रह चुका है। आमला थाने में उसके खिलाफ दो बार शिकायतें की गईं लेकिन इस बार उसे नहीं, बल्कि उसके बड़े भाई कमलेश को लड़की के परिजनों ने मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने कमलेश के मृत्यु पूर्व कथन के आधार पर पांच नामजद और चार अन्य लोगों समेत कुल नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!