![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhU8BfB6nDq89FJqelH74BfajuDoXUpTj-ZCLF9Ic2vzixHkumeYahbM79KZ4fx4vzBeY3zxTT8lLypWuwJ0ixadYAmnDREJ2L76rypRYQ0GQ4lU4immhFg5jnEP2JnbSuGCjj3TSVFFJ4/s1600/55.png)
पंचायत ने इस मामले में पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने का सख्त निर्देश दिया और आरोपी को महज शादी के खर्च को वहन करने का फैसला सुनाते हुए मामले को रफा दफा कर दिया।
बता दें मुरादनगर में एक लड़की के साथ उसके ही रिश्तेदार पिछले काफी समय से दुष्कर्म कर रहा था और लड़की किसी को बताये न इसलिए उसे पीटता था। बात जब सामने आई तो पंचायत ने फैसला दिया कि पीड़िता की शादी का खर्च आरोपी वहन करेगा और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।
लेकिन पंचायत के फैसले के बाद दो दिनों तक दवाब में रहने के बाद आखिरकार परिजनों ने रविवार को मुकदमा दर्ज करा दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस पंचायत में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है।