द कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगी रोशेल राव

सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन का आगामी शो, द कपिल शर्मा शो निश्चित रूप से साल के सबसे बहु प्रतीक्षित शोज में से एक है। कपिल की टीम के बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हास्य और बेहतरीन टाइमिंग को लेकर अपनी अद्भुत समझ के लिए मशहूर हैं। इन पावरहाउस परफाॅर्मस की सूची में अब खूबसूरत रोशेल राव का नाम भी जुड़ रहा है जिन्होंने अपनी पुरानी टेलीविजन सीरीज से दर्शकों को खूब लुभाया है। 

रोशेल शो के ग्लैमर में जोरदार तड़का लगायेंगी। खूबसूरत अदाकारा को हाॅट नर्स की भूमिका में दिखाया जायेगा। इस बारे में रोशेल ने कहा, ‘‘लोगों ने मेरे पिछले शोज में मेरी शख्सियत के अलग-अलग पहलुओं को देखा है। द कपिल शर्मा शो ने अब मुझे इसे आगे ले जाने का अवसर प्रदान किया है। मैं अपने मजाकिया और भावनात्मक पहलू को सामने लाने की उम्मीद करती हूं। इससे मुझे एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। शो में मेरा नर्स का किरदार ग्लैमरस होगा, लेकिन मैं इतनी भी ज्यादा ग्लैमरस नहीं होने जा रही क्यों कि शो के लिए वह आवश्यक नहीं है। इसके लिए आपको मजाकिया और थोडा अलग होने की जरूरत पड़ती है।‘‘

कपिल और उनकी टीम के पास दर्शकों को हंसाने के लिए आखिर क्या खास है, यह जानने के लिए देखें ‘द कपिल शर्मा शो‘ जिसका प्रसारण 23 अप्रैल से रात 9 बजे सिर्फ सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू किया जा रहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });